उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग पर पद से हटाए गए जिला आबकारी अधिकारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में शराब की ओवर रेटिंग पर बड़ी कार्रवाई हुई है। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग को लेकर जारी शिकायतों के बीच देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजौला पर गाज गिर गई है। आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल ने उन्हें मुख्यालय से संबद्ध करने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि, फिलहाल उनकी जगह पर किसी नए अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है।

शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की समस्या लगातार बनी हुई थी, जिसके चलते जिला प्रशासन और आबकारी विभाग पर दबाव था। हाल ही में, देहरादून के जिलाधिकारी ने इस मामले पर सख्त कदम उठाते हुए खुद ओवर रेटिंग की जांच शुरू की थी। उन्होंने कई दुकानों का निरीक्षण किया, और कुछ स्थानों पर ओवर रेटिंग रुक भी गई, लेकिन अधिकांश दुकानों पर यह समस्या जारी रही। 

यह भी पढ़ें -  आयुक्त दीपक रावत की खुली अदालत: ठगी, दुर्घटना और अतिक्रमण पर मौके पर फैसले

आबकारी विभाग ने कई दुकानदारों के चालान भी काटे, लेकिन इससे दुकानदारों पर कोई असर नहीं पड़ा। मामला तब और गंभीर हो गया जब शिकायतों की संख्या बढ़ने लगी और ओवर रेटिंग की समस्या नहीं रुकी। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः घर में अधेड़ को लगी गोली, रहस्यमय हालात में मौत

आखिरकार, इन निरंतर शिकायतों और विभाग की छवि पर आ रहे सवालों के बीच, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजौला को हटाने का फैसला लिया गया। आबकारी आयुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस तरह की स्थिति से विभाग की प्रतिष्ठा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था, इसलिए यह कदम उठाना पड़ा। 

यह भी पढ़ें -  चुनाव परिणाम पर लगी रोक हटी, दीपा दर्मवाल बनीं अध्यक्ष, देवकी बिष्ट ने मारी उपाध्यक्ष पद पर बाजी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group