उत्तराखण्डजन-मुद्देडवलपमेंटहल्द्वानी

डीएम की हिदायत- खनन निकासी गेटों पर 15 दिन में लगें सीसीटीवी कैमरे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। खनन समिति अध्यक्ष /जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में जिला खनन समिति ने  विगत वर्ष जिन  खनन वाहनों द्वारा खनन नहीं किया गया था, उन वाहनों को सशुल्क चलाने हेतु खनन समिति की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई।

जिलाधिकारी ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए पुलिस, परिवहन एवं खनन विभाग को टास्क फोर्स गठित कर नियमित संयुक्त अभियान चलाकर अवैध खनन के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये।  उन्होंने वन महकमे के अधिकारियों को निर्देश दिये कि खनन क्षेत्र के मार्गाें में नियमित पानी का छिडकाव किया जाए। साथ ही जिन खनन गेटों में आतिथि तक सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाये गये हैं, उन खनन गेटों पर 15 दिनों के भीतर सीसीटीवी कैमरा लगाने के भी निर्देश दिये।    

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-बदरीनाथ धाम यात्रा मार्ग में दिक्कत, पर्थाडीप में भूस्खलन से हाईवे बाधित

उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को रामनगर खनन क्षेत्रों के बाहरी मार्गों पर एएनपीआर कैमरा लगाने हेतु स्टीमेट तैयार कर शीघ्र कैमरा लगाने के निर्देश दिये साथ ही लोनिवि विभाग को जेब्रा क्रासिंग, स्पीड ब्रेकर आदि  के भी स्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खनन कार्य कर रहे श्रमिकांे का चिकित्सकीय परीक्षण हेतु समय-समय पर चिकित्सा शिविर, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करें।   बैठक में डीएलएम धीरेन्द्र बिष्ट, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, राहुल साह, रेखा कोहली के साथ ही पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी नगर में सड़क चौड़ीकरण के मुद्दे पर व्यापारी वर्ग का विरोध, रैली
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24