सरोवर नगरी में स्वचलित सोलर पैनल और लाइट व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग
नैनीताल। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मण्डल अध्यक्ष पुनीत टंडन ने प्रशासक के एन गोस्वामी से विभिन्न व्यापारिक और शहर के मुद्दों पर समीक्षा वार्ता की। इसके माध्यम से पूर्व पारित किए गए आदेशों के तहत कार्यवाही की मांग की गई।
इस दौरान मुख्यतः मल्लीताल रिक्शा स्टैंड से पुराना घोड़ा स्टैंड तक बीते फ़रवरी के ज़िलाधिकारी द्वारा आदेश के द्वारा लगाये जाने वाले बिजली खंभे और स्वचालित सोलर पैनल तथा अन्य मॉल रोड इत्यादि में लाइट व्यवस्था सुचारू करने पर जोर दिया गया। साथ ही व्यापार मंडल द्वारा खड़ी बाज़ार में सुरक्षा हेतु कैमरा लगाये जाने की अनुमति और साफ़ सफ़ाई जगह जगह कबाड़ के बोरो के बड़े बड़े चट्टा और कई अन्य मुद्दों पर बात हुई।
फड़ के संबंध में भी कोर्ट द्वारा तय समय सीमा की उलंघना करने के साथ अव्यवस्थित तरीक़े और अनगिनत फड़ों का लगना तथा इस संबंध में TVC कमेटी के द्वारा मार्च माह में तय और पारित किए गए आदेशों के तहत कार्यवाही करवाये जाने की बात भी प्रशासक से हुई। कहा कि इस संबंध में लगातार कार्यवाही के साथ सभी तय बातों पर बाध्य है।