उत्तराखण्डजन-मुद्देडवलपमेंटनैनीताल

डीएम ने एस्ट्रो विलेज प्रोजेक्ट का लिया जायजा, ‌दिए दिशा-निर्देश

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार को नैनीताल के समीप ताकुला गांव में निर्माणाधीन एस्ट्रो विलेज प्रोजेक्ट तथा गांधी आश्रम  का निरीक्षण और ज्यूली गांव में जनसुनवाई की।

ताकुला गांव स्थित निर्माणाधीन एस्ट्रो विलेज परियोजना और गाँधी ताकुला आश्रम का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दोनो परियोजनाओं के अवशेष कार्य को शीघ्र पूरा कर संचालन आरंभ करने के निर्देश कार्यदाई संस्था को दिए । उन्होंने आश्रम के भीतर केएमवीएन और विद्युत विभाग के अधिकारियों को  10 दिन के भीतर अवशेष विद्युत फिटिंग का कार्य करने, और उरेड़ा को आश्रम के बाहर और मार्गों में सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के देवखड़ी नाले से हुए नुकसान का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

अनासक्ति आश्रम के प्रतिनिधियों को  गांधी ताकुला आश्रम को संचालित करने के लिए गांव के युवाओं को प्रशिक्षण देने की बात कही। जिसके लिए प्राधिकरण सचिव विजयनाथ शुल्क  और पर्यटन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया। कहा कि ताकुला गांव एस्ट्रो विलेज के रुप में तैयार करने के लिए नामित अधिकारियों को एरीज से समन्वय कर संचालन की मानक प्रक्रिया और संस्था का चयन करने के निर्देश दिए । जिससे दोनो परियोजनाओं का समय से संचालन आरंभ किया जा सके । 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण की जारी हुई अधिसूचना

उन्होंने आश्रम के आस पास साफ सफाई और शौचालय निर्माण की बात कही। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी की मुख्य समस्या है, जिस पर जिलाधिकारी ने जल संस्था के अधिशासी अभियंता को जल जीवन मिशन योजना का कार्य करने में धीमी गति पर वर्तमान ठेकेदार का अनुबंध निरस्त कर नई प्रक्रिया से कार्य पुनः शुरू करवाने के निर्देश दिए।  इसके बाद जिलाधिकारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ज्यूली में जनसुनवाई कर  जन-समस्याओं को सुना। तथा मधु ग्राम योजना के अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा लाभान्वित किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी । 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- एसएसपी ने की विवेचकों की कार्यशैली की समीक्षा, दी ये हिदायत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group