उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

जनसमस्याओं को लेकर मंडलायुक्त दीपक रावत गंभीर, अफसरों को दी यह हिदायत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में शनिवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुुनवाई आयोजित हुई। आयुक्त श्री रावत ने आम जनमानस की समस्याआंे एवं शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया जिसमें विभिन्न लोगो ने पेयजल, सडक, विद्युत, पेंशन, अतिक्रमण, के साथ ही अधिकांश शिकायतें  भूमि विवाद व मार्ग सम्बन्धित आयी।  

 आयुक्त ने जनसुुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याओं एवं शिकायतों  को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों को दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारिंयों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान एवं निस्तारित करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान आयुक्त ने कहा कि जो लोग भूमि क्रय करते हैं वे भूमि के सभी दस्तावेज चौक करें तथा जो लोग कालोनियों में भूमि क्रय करते है वे कालोनियों दी गई पार्क, स्कूल, मन्दिर, सीवरेज व्यवस्था, सडक आदि की सुविधाओं के बारे में जानकारी कर तभी कालोनियों में भूमि क्रय करें।

यह भी पढ़ें -  आयुक्त दरबार में पहुंचा मरम्मत को दिया ई-रिक्शा बेचने का मामला, नया दिलाया

उन्होंने कहा वाहन स्वामी अपना पुराना वाहन विक्रय किसी दूसरे व्यक्ति को करता है तो तुरन्त ट्रान्सफर रजिस्टेªशन कराना सुनिश्चित करें साथ ही जो व्यक्ति वाहन क्रय करता है यह भी सुनिश्चित करले कि उक्त वाहन बैंक में बंधक तो नहीं है। वाहन ट्रान्सफर नही होने से अपराधिक घटना होने पर वाहन स्वामी जिम्मेदार होगा।   पश्चिमी खेडा गौलापार में पैरामेडिकल पुन्डरीकाक्ष कालेज संचालित हो रहा था लेकिन कालेज का पंजीकृत नही होने के कारण जो बच्चे वहां शिक्षा ग्रहण कर रहे थे स्कूल प्रशासन उनकी फीस वापस नही कर रहा था। बच्चों द्वारा जनसुनवाई मंे बताया कि वर्ष 2022 में कालेज मंे एडमिशन लिया लेकिन कालेज का पंजीकरण नही होने के कारण स्कूल प्रशासन उनकी फीस वापस नही कर रहा है। आयुक्त ने जनसुनवाई में एमडी प्रकाश मेहरा के साथ ही बच्चों को जनसुनवाई मे तलब कर वर्ष 2022 के लगभग 23 बच्चों को 50-50 हजार की धनराशि प्रत्येक को वापस दिलाई।  

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में एक और हादसा- स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त होने से चार की मौत

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24