उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

गर्मी में ट्रेनों में उमड़ रही यात्रियों की भीड़, रेलवे ने लिया यह महत्वपूर्ण फैसला, इन ट्रेनों के संचालित की तिथि बढ़ी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। गर्मी के मौसम में ट्रेनों में हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पूर्व से चलाई जा रही 06 ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों के संचालन अवधि का विस्तार कर दिया है। इन गाड़ियों का समय, ठहराव, मार्ग एवं अन्य सूचनायें पूर्ववत रहेंगी। 

– 09075 मुम्बई सेण्ट्रल-काठगोदाम साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 05 जुलाई से 30 अगस्त,2023 तक 09 फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है । 

यह भी पढ़ें -  तेज बारिश, आंधी और बिजली—उत्तराखंड के लिए अगले सात दिन भारी!

– 09076 काठगोदाम- मुम्बई सेण्ट्रल साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 06 जुलाई से 31 अगस्त,2023 तक 09 फेरों के  लिए बढ़ाया जा रहा है । 

– 09005 वापी-इज्जतनगर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 02 जुलाई से 27 अगस्त,2023 तक 08 फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है । 

– 09006 इज्जतनगर-वापी द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 03 जुलाई से 28 अगस्त,2023 तक 08 फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है । 

यह भी पढ़ें -  मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, हाईवे पर गिरे बोल्डर, प्रशासन सतर्क

– 09183 मुम्बई सेण्ट्रल-बनारस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 05 जुलाई से 30 अगस्त,2023 तक 09 फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है । 

– 09184 बनारस-मुम्बई सेण्ट्रल साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 07 जुलाई से 01 सितम्बर,2023 तक 09 फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में बादल फटने से मचा कहर: दो मजदूरों के शव मिले, सात की तलाश जारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24