उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

झाड़ फूंक के नाम पर युवती से दुराचार, आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कोटद्वार में झाड़-फूंक के नाम पर युवती से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

मामला लैंसडाउन कोतवाली का बताया जाता है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लैंसडौन मोहम्मद अकरम ने बताया कि पीड़िता ने पिछले दिनों लैंसडौन कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि कोटद्वार के इन्दिरानगर आमपड़ाव निवासी एक ठेकेदार ने झाड़ फूंक के नाम पर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में रात्रि गश्त के दौरान बवाल, पुलिसकर्मी पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

मामले की विवेचना कोटद्वार कोतवाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक रचना को सौंपी गई। विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी सलमान उर्फ शमशी को लैंसडौन से गिरफ्तार कर लिया। सलमान को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  तेज रफ्तार ट्रक शोरूम की दीवार तोड़कर भीतर घुसा, कई कारें क्षतिग्रस्त

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24