उत्तराखण्डएक्सीडेंटनैनीतालमौसम

बारिश के बीच हल्द्वानी से कटा इन इलाकों का संपर्क, पुलिस ने की यह अपील

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। लगातार हो रही बारिश एक बार फिर मुसीबत का सबब बन गई है। पहाड़ी खिसकने से काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। वहीं चोरगलिया का शेरनाला भी उफान पर है। इससे यहां भी आवाजाही बंद कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार काठगोदाम हैड़ाखान रोड पर पहाड़ खींचने खिसकने के कारण रोड पर लगातार मलवा एवं पानी आने के कारण पूर्ण रूप से बन्द है। वहीं शेरनाला चोरगलिया रोड में पानी का बहाव तेज होने के कारण रोड यात्रा हेतु बंद है। पुलिस ने  स्थानीय जनता, यात्रियों एवं वाहन चालकों से अनुरोध किया है कृपया रोड खुलने पर ही मार्ग का उपयोग करने का कष्ट करें। इसके अलावा पुलिस ने बरसात में लोगों से अपील के साथ ही सावधानियां बरतने को भी कहा है।

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध, मंत्री ने दिए ये निर्देश

पुलिस का कहना है कि जनपद नैनीताल में लगातार तेज वर्षा हो रही हैं जिसके कारण नदी, नालों में तेज जल प्रवाह आने से राष्ट्रीय राजमार्गो में भू-स्खलन/बोल्डर/पत्थर गिरने की सम्भावनाएं अत्यधिक बढ़ गयी है। नैनीताल पुलिस यात्रियों/वाहन चालकों/ स्थानीय जनता से अपील करती हैं। कि ऐसी स्थिति में नदी/नालों/ के पास न जायें व सड़कों पर पानी का तेज तेज बहाव आने पर रोड़ पार करने का प्रयास न करें, किसी बड़े पेड़ व खिसकने वाले चट्टानों या पहाड़ के आस-पास न रुके न ही अपने वाहन को खड़ा करें, आपात कालीन स्थिति होने पर डायल 112 तथा नैनीताल पुलिस के जिला कंट्रोल रूम के नंबर 9411112979 पर तत्काल सूचित करें।

यह भी पढ़ें -  घर बना था नशे का अड्डाः डॉग स्क्वॉड की मदद से पुलिस ने मारा छापा, पति गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24