उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

निर्माणाधीन मकान में चोरों की सेंध, श्रमिकों से नगदी और मोबाइल लूटा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। निर्माणाधीन मकान में चोरी करने घुसे चोरों ने अंदर सो रहे श्रमिकों से लूटपाट कर दी। मामले में पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में अंकित मणि त्रिपाठी पुत्र उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा है कि वह इन दिनों अपने भाई के साथ विकास नगर बिठौरिया नंबर एक निवासी पंकज जोशी के निर्माणाधीन मकान में पेंट का काम रहा है। दोनों रात में वहीं सोते हैं। बीती देर रात दोनों भाई अंदर सोये हुए थे ‌कि तभी अज्ञात चोर मकान में लगी बिजली की तार काटने लगे।

यह भी पढ़ें -  राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ से पहले कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश का सरकार पर हमला

आहट होने पर जब दोनों भाईयों ने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया तो तीनों चोरों ने उन्हें घेर लिया और मोबाइल फोन के अलावा करीब एक हजार रूपये की नगदी और चांदी की चेन लूट ली। विरोध करने पर तीनों ने उनके साथ मारपीट की। साथ ही पथराव करते हुए फरार हो गए। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और बेस अस्पताल में उपचार कराया। पीड़ितों ने पुलिस से मामले में कार्रवाई करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  जेल से छूटे और फिर तस्करी में सक्रिय, हल्द्वानी पुलिस ने रोका नया खेल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24