उत्तराखण्डजन-मुद्देनैनीताल

 सफाई व्यवस्था पर आयुक्त ने उठाया सवाल, ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल: कुमाऊं आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शुक्रवार को नैनीताल जिला मुख्यालय स्थित डीएसए मैदान, पार्किंग स्थल और भोटिया मार्केट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने इन क्षेत्रों में साफ-सफाई की स्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। खासकर भोटिया मार्केट, पार्किंग स्थल और डीएसए मैदान में जगह-जगह कूड़ा और गंदगी पाई गई।

दीपक रावत ने नगर पालिका अधिकारियों से साफ-सफाई में लापरवाही को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की और पार्किंग स्थल के ठेकेदार पर 15 हजार रुपये का चालान त्वरित काटने के आदेश दिए। साथ ही, उन्होंने ठेकेदार से इस संबंध में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में सफाई में फिर से लापरवाही पाई जाती है, तो ठेकेदार का टेंडर निरस्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -  चुनाव परिणाम पर लगी रोक हटी, दीपा दर्मवाल बनीं अध्यक्ष, देवकी बिष्ट ने मारी उपाध्यक्ष पद पर बाजी

रावत ने पार्किंग स्थल में 24 घंटे एक कर्मचारी की नियमित तैनाती की आवश्यकता भी जताई और नगर पालिका के अधिकारियों को नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  मानसून सत्र की तैयारियां पूरी, मुख्यमंत्री धामी का भराड़ीसैण में भव्य स्वागत

इस दौरान मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ला, अपर आयुक्त जे एस नगनियाल, सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विशाल सक्सेना, एसडीएम प्रमोद कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दीपक गोस्वामी और विनोद सिंह जीना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तीन अवैध धार्मिक ढांचे जमींदोज

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group