उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

आयुक्त दरबार में पहुंचा मरम्मत को दिया ई-रिक्शा बेचने का मामला, नया दिलाया

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कैम्प कार्यालय में आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने जनसुनवाई की। जिसमें अधिकांश शिकायतें, भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद व अतिक्रमण, सम्पर्क मार्ग, आदि से सम्बन्धित आई।

जनता दरबार में एक धोखाधड़ी का मामला आया जिसमें  गांधीनगर निवासी दिव्यांग पिंटू सागर ने बताया कि उन्होंने सितम्बर 2023 में के के एंटरप्राइजेज से ई रिक्शा लिया। जिसमें शिकायत आने पर फरवरी 2024 में मरम्मत के लिए एंटरप्राइजेज में ही दिया गया। किंतु उनके द्वारा रिक्शा किसी अन्य को बेच दिया गया।  

यह भी पढ़ें -  हल्दूचौड़ में दिनदहाड़े चली गोलियां, दहशत के बीच पांच गिरफ्तार

उन्होंने अपने परिवार के भरण पोषण के लिए रिक्शा लिया था। वहीं उनकी आय का भी जरिया था। अब उनके आगे परिवार के भरण पोषण का संकट है। इसकी शिकायत जब आयुक्त से की तो उन्होंने शिकायत का संज्ञान लेते हुए दोनों को मौके पर तलब किया जहां एंटरप्राइजेज ने अपनी गलती मानते हुए मौके पर पिंटू सागर को नया रिक्शा दिया। पिंटू सागर और उनके परिवार ने आयुक्त का आभार व्यक्त किया।     

यह भी पढ़ें -  एटीएस गोठी का करें उच्चीकरण, सीएम के सम्मुख उठी सीमांत की समस्याएं

प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग ने बताया कि लगभग 69.77 लाख की लागत से एनपीसीसीएल  द्वारा कॉलेज में निर्माण कार्य किया गया। प्रथम बरसात में ही छत टपकने की समस्या के संबंध में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कार्यदाई संस्था को एक माह के अंदर छत की मरम्मत करने के निर्देश दिए। साथ ही दो दिन तक छत में पानी भरकर छत की जांच करने को कहा। 

ज्ञानेश्वर कॉलोनी देवलचौड़ निवासियों ने अपनी कॉलोनी के आवागमन हेतु 12 फीट का रास्ता जो कि रजिस्ट्री में लिखित है, दिलाने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड एसटीएफ ने 20 साल से फरार डकैत को इस इलाके में किया गिरफ्तार 
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group