उत्तराखण्डचम्पावतधर्म-कर्म

सीएम की बड़ी घोषणा, अब राजकीय मेला होगा चम्पावत का गोल्ज्यू मेला

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला मुख्यालय में होने वाला गोल्ज्यू मेला अब अगले वर्ष से राजकीय मेले के रूप में मनाया जाएगा। इसकी घोषणा शनिवार देर रात क्षेत्रीय विधायक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की।

उन्होंने फोन के माध्यम से जनता को संबोधित भी किया। कहा कि मेले में आने की उनकी काफी इच्छा थी, लेकिन व्यस्तता के कारण वह शरीक नहीं हो पा रहे हैं। शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा रात्रि कार्यक्रम में पहुंचे थे। उनके फोन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का फोन आया और उन्होंने गोल्ज्यू महोत्सव के दौरान जनता को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पति ने पत्नी की कर दी हत्या, सनसनी

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गोल्ज्यू हमारे आराध्य हैं और न्याय के देवता के रूप में उन्हें पूजा जाता है। सरकार गोल्ज्यू सर्किट बनाने को लेकर कार्य कर कर रही है। जल्द ही सभी गोल्ज्यू मंदिर को सर्किट रूप में शामिल किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि चम्पावत को आदर्श जनपद बनाने के लिए कार्य हो रहा है। जल्द ही क्षेत्र में इसको लेकर व्यापक रूप से बदलाव और अनुभव होगा। उन्होंने फोन के माध्यम से जनता को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें -  किशोरी को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, धमकी का भी आरोप, चार पर मुकदमा

सीएम ने गोल्ज्यू महोत्सव को राजकीय मेले के रूप में आयोजित करने की घोषणा की और कहा कि अगले वर्ष से इसे राजकीय मेले के रूप में मनाया जाएगा। पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने मेले को राजकीय मेले की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।

यह भी पढ़ें -  मौसम अलर्ट- आंधी-तूफान के साथ बरसेंगे मेघ, इन जिलों के लिए अलर्ट
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24