उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

जेल से गैंग चला रहा था चीनू पंडित, STF ने दो खास गुर्गों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में कुख्यात अपराधी चीनू पंडित गैंग के दो सक्रिय बदमाशों को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बड़ी कार्रवाई में गिरफ्तार किया है। दोनों को देहरादून जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से तीन पिस्टल, एक तमंचा और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, ये दोनों बदमाश हरिद्वार में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। जानकारी मिली है कि गैंग का सरगना चीनू पंडित जल्द ही पैरोल पर जेल से बाहर आने वाला है और उसकी रिहाई से पहले गैंग सक्रिय होकर बदला लेने की योजना बना रहा था। लेकिन STF ने समय रहते कार्रवाई करते हुए इनकी साजिश को नाकाम कर दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद नदी उफान पर, वाहन फंसे

चीनू पंडित, मूल रूप से रुड़की (हरिद्वार) का रहने वाला है और इस वक्त रुड़की उपकारागार में बंद है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण समेत 30 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी सुनील राठी को उसका सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है।

गौरतलब है कि साल 2014 में रुड़की जेल के बाहर हुए एक गैंगवार में चीनू पंडित गैंग के तीन सदस्य मारे गए थे। माना जा रहा है कि चीनू तभी से इसका बदला लेने की फिराक में है और इसी वजह से उसने अपने लोगों को शूटर और हथियार जुटाने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें -  एरीज में 'कृतिका' छात्रावास और 'आकाश गंगा' दर्शक दीर्घा का लोकार्पण

उत्तराखंड STF के SSP नवनीत भुल्लर ने बताया कि STF की मैन्युअल इंटेलिजेंस प्रणाली लगातार एक्टिव है। उसी के तहत मिली सूचना पर यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान समर्थ पंवार उर्फ सागर (निवासी सहारनपुर, हाल निवासी एन्क्लेव, ठाकुरपुर रोड, प्रेमनगर) और संजय नेगी (निवासी टिहरी) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें -  जाली नोट चलाने से पहले पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान इन दोनों आरोपियों ने गैंग से जुड़े अन्य बदमाशों के नाम भी उजागर किए हैं, जिनकी तलाश फिलहाल जारी है। साथ ही, दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group