उत्तराखण्डमनोरंजनशिक्षाहल्द्वानी

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने पेश किए बेहतरीन मॉडल

ख़बर शेयर करें -

संस्कारवान शिक्षा ही बच्चों के सर्वांगीण विकास नींवः डॉ बिष्ट

हल्दूचौड़। भारत बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दू में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। इसमें कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र छात्राओं  ने हिस्सा लिया और अपने मॉडल प्रदर्शित किए।

बच्चों ने थर्मल पावर प्लांट स्मार्ट डस्टविन चंद्रयान 3  वेस्ट टू इलेक्ट्रिसिटी घरेलू बिजली के उपकरण,  सौरमंडल सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग वेस्ट टू एनर्जी आदि के मॉडल प्रदर्शित किए। अंत में विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट  एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने संयुक्त रूप से  किया। अपने संबोधन में विधायक डॉ बिष्ट ने कहा कि विद्यालयों का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना होता है। बच्चे केवल किताबी शिक्षा प्राप्त न करें बल्कि हर क्षेत्र में आगे आएं। बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा सामने लाने के लिए ही विद्यालय कार्य करते हैं। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को एक ऐसा मंच मिलता है जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा को सामने ला सकते हैं। यह प्रदर्शनी छात्रों के बीच टीमवर्क और सहयोग की क्षमता बनाने में भी मदद करती है।

यह भी पढ़ें -  शर्मनाक- सोशल मीडिया में दोस्ती के बाद दो युवतियों से गंदा खेल

इस प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न मॉडलों व परियोजनाओं के माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांतों की विधियों को लागू करके दिखाया। मॉडलों को देखने के बाद सभी अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा। विद्यालय की प्रबंधक आनंदी गड़िया ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि पैदा करना है ताकि इस विषय को लेकर बच्चे तनाव महसूस न करें। विभिन्न स्कूलों से अध्यापकों एवं बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शन का अवलोकन किया और बच्चों द्वारा बनाए मॉडलों की प्रशंसा भी की। प्रबंधक दिलीप गाड़िया ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एनयूजेआई संजय तलवार, भाजपा  जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, उपाध्यक्ष दिनेश खुल्वे, ग्राम प्रधान सीमा पाठक, विपिन जोशी, इंद्रा एकेडमी के प्रबंधक उमा शंकर जोशी, एवर ग्रीन के सौरभ पाठक, गौरव पाठक समेत तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधि और अभिभावक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादलों पर लगाई गई रोक
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24