उत्तराखण्डदेहरादूनसोशल

आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों संग मना डीएम की पत्नी का जन्मदिन, प्रसन्न दिखे बच्चे

ख़बर शेयर करें -

टिहरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र, विधि विहार, नई टिहरी पहुंचे। इस मौके पर उपस्थित  प्रज्ञा दीक्षित (जिलाधिकारी की पत्नी) द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के साथ केक काटा गया तथा बच्चों को उपहार स्वरूप बुक्स और नोटबुक्स देकर उनके साथ कुछ समय बिताया। इस अवसर पर बच्चे खूब खुश नजर आए तथा उन्होंने चाव से केक खाया।

  इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकृत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की जानकारी लेते हुए उनको दिए जा रहे पोषण आहार, बच्चों की ड्रेस आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतिदिन दिए जाने वाले पौष्टिक आहार को बदलते रहें, ताकि बच्चे अभिरुचि से खा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के चारों ओर साफ सफाई एवं दवा छिड़काओ करते रहें, ताकि मच्छर मक्खी और कीड़े मकोड़े न पनपे। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में रंग रोगन, विद्युत व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में बारिश का कहर, सीएम ने हवाई निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश

आंगनवाड़ी केंद्र कार्यकत्री द्वारा केंद्र में सीलन की समस्या से अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा डीपीओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर सभी उपस्थितों ने  प्रज्ञा दीक्षित को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर जिला बाल विकास अधिकारी शोहेब हुसैन, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी, संख्यांकि सहायक पूनम नकोटी, सहायिका आंगनबाड़ी केंद्र विधि विहार बीना नेगी, कार्यकत्री शोभा भट्ट, कनिष्ठ सहायक धीरेश सकलानी आदि अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में  लड़खड़ाई तबादलों की प्रक्रिया, शिक्षकों में आक्रोश
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24