महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशील और प्रतिबद्ध हैं मुख्यमंत्री धामीः भावना

नैनीताल:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में नाबालिग बच्ची के साथ हुई दुखद घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता और न्याय का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने स्वयं पीड़िता के परिजनों से बातचीत कर उन्हें मानसिक संबल प्रदान किया और कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ने मुख्यमंत्री धामी की संवेदनशीलता और दृढ़ नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने न केवल पीड़िता की शिक्षा का संपूर्ण खर्च उठाने का वादा किया है, बल्कि पीड़िता और उसकी बड़ी बहन को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत प्रतिमाह चार हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है।
इसके अतिरिक्त, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और समाज कल्याण विभाग के माध्यम से पीड़ित परिवार को आवश्यक कानूनी और सामाजिक सहयोग सुनिश्चित किया गया है। परिवार के मानसिक और भावनात्मक समर्थन के लिए काउंसलर की व्यवस्था की जा रही है, साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध भी किए जा रहे हैं।
भावना मेहरा ने मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार और मातृशक्ति पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
