छत्तीसगढ़ को मिला नया मुख्य्मंत्री, सरपंच से लेकर मुख्य्मंत्री तक का सफर तय किया है विष्णुदेव साय ने।
छत्तीसगढ़ को आखिरकार एक नया मुख्यमंत्री मिल गया है। राजधानी रायपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ है। बैठक में छत्तीसगढ़ के केंद्रीय पर्यवेक्ष्यक, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल,अर्जुन मुंडा और दुष्यंत कुमार गौतम के अलावा छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथुर के गहन मंथन के बाद यह फैसला लिया गया।
जानते हैं कौन हैं विष्णु देव साय
विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ राज्य के कुकमुरी के बगिया गांव के मूल रूप से किसान परिवार के आदिवासी बहुल समाज से आते हैं। राज्य में बहुसंख्यक समुराय आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए पहली बार 1989 में वे बगिया गांव से सरपंच चुने गए। उसके बाद सफलता उनके कदम चूमने लगी। वर्ष 1990 से 1998 तक छत्तीसगढ़ विधान सभा के विधायक रहे। वर्ष 1999 में रायगढ़ लोकसभा से सांसद चुने गए, वर्ष 2006 में प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष बनाए गए। संघ के करीबी रहने व आदिवासी बहुल समाज का प्रतिनिधित्व करने के कारण पार्टी ने उन्हें छत्तीसगढ़ के मुख्य्मंत्री पद से नवाजा है।