गर्भगृह में रामलला के विराजमान अवसर को बड़े उत्सव के रूप में मनाएं : डा. नरेश बंसल
देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा ने राम जन्मभूमि मन्दिर पूजित अक्षत वितरण अभियान मे सहभाग किया।
राम जन्मभूमि मन्दिर पूजित अक्षत वितरण अभियान के अंतर्गत देहरादून के लक्ष्मण चौक मे निकली रामभक्तों की टोलियों के बीच डा. नरेश बंसल भी पहुंचे व डा. नरेश बंसल ने राम भक्तो की टोली के साथ श्रीराम जय राम जय जय राम व अन्य के सकीर्तन के साथ घर-घर जाकर पूजित अक्षत,निमंत्रण पत्रक व भगवान राम के चित्र वितरित कर दिव्य-भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रत्येक जनमानस को अपनीआहुति देने का आह्वान किया। डा. नरेश बंसल ने कहा कि एक जनवरी से प्रारम्भ पूजित अक्षत वितरण अभियान 15 जनवरी 2024 तक चलेगा। पूरे देश में जोर शोर से पूर्ण उत्साह,श्रद्वाभाव से रामभक्त घर-घर जाकर श्रद्धालुओं से आग्रह कर रहे है कि वह 22 जनवरी को अयोध्या जी मे प्रभुश्रीराम जन्म स्थल गर्भगृह में रामलला के विराजमान अवसर को बड़े उत्सव के रूप में मनाएं।
डा. नरेश बंसल ने अभियान का प्रारम्भ करते हुए कहा कि 500 वर्ष के वनवास के बाद प्रभुश्रीराम को अपने जन्मस्थान पर दिव्य-भव्य भवन मिल पा रहा है। मुगल आक्रांताओ द्वारा ध्वस्त किये गए राम जन्म स्थान पर आज भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। पूरे विश्व में उमंग का वातावरण है। चारों ओर मंगल गीत,भजन उत्साह की अनुभूति हो रही है। लोग स्वतः ही इस महाअभियान का हिस्सा बन रहे है। प्रत्येक जनमानस आनन्द के इन क्षणों को व्यर्थ नही जाने देना चाहता। वह अपनी ओर से इस आनन्दित पर्व को जीना चाहता हैं। उन्होंने बताया कि आयोध्या जी मे सन्तों द्वारा अक्षतों को पूज कर सभी स्थानों पर भेजे गए है। जिन्हें स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर वितरित किया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लक्ष्मण नगर संघ चालक श्री चन्द्र मोहन अग्रवाल जी,विजेंद्र जी,कुणाल बंसल, श्रीमती हेमलता सिंघल जी,श्रीमती निशा मारवाह जी,श्रीमती अनुराधा जी आदी काफी संख्या मे राम भक्त उपस्थित रहे।