उत्तराखण्डनैनीतालशिक्षा

पेपर लीक होने की अफवाह के बीच एनसीसी के सी सर्टिफिकेट परीक्षा हुई स्थगित

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। रविवार को एनसीसी के सी सर्टिफिकेट से जुड़े प्रश्न पत्र के शुरू होते ही पेपर लीक की अफवाह फैल गई। इससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मुख्यालय के आदेश पर सी सर्टिफिकेट की परीक्षा को रद्द कर दिया गया। अब यह परीक्षा दोबारा 25 फरवरी को आयोजित की जाएगी।

नैनीताल डीएसबी परिसर में एनसीसी के प्रभारी प्रोफेसर एचसीएस बिष्ट ने बताया कि एनसीसी मुख्यालय से निर्देश सुबह लगभग 10:00 बजे आए। जिसमें अचानक ही परीक्षा को स्थगित करने का आदेश दिया गया। जिसके बाद नैनीताल डीएसपी में होने वाली एनसीसी सी सर्टिफिकेट की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में गंभीर बीमार शिक्षकों के लिए तबादला प्रक्रिया शुरू

बताया कि एनसीसी कैडेट परीक्षा देने के लिए अपने कक्षाओं तक पहुंच गए थे पर उससे पहले ही परीक्षा को रोकने के आदेश मिले। बताया कि परीक्षा किस कारण स्थापित हुई है इस विषय में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पाई। बताया कि रानीखेत रामनगर नैनीताल एवं पॉलिटेक्निक के 300 एनसीसी कैडेट परीक्षा में बैठ रहे थे।

यह भी पढ़ें -  राजकीय इंटर कॉलेज नौकुचियातल में खेल महाकुंभ का शुभारंभ, विभिन्न स्पर्धाओं में प्रदर्शन
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24