पेपर लीक होने की अफवाह के बीच एनसीसी के सी सर्टिफिकेट परीक्षा हुई स्थगित
नैनीताल। रविवार को एनसीसी के सी सर्टिफिकेट से जुड़े प्रश्न पत्र के शुरू होते ही पेपर लीक की अफवाह फैल गई। इससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मुख्यालय के आदेश पर सी सर्टिफिकेट की परीक्षा को रद्द कर दिया गया। अब यह परीक्षा दोबारा 25 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
नैनीताल डीएसबी परिसर में एनसीसी के प्रभारी प्रोफेसर एचसीएस बिष्ट ने बताया कि एनसीसी मुख्यालय से निर्देश सुबह लगभग 10:00 बजे आए। जिसमें अचानक ही परीक्षा को स्थगित करने का आदेश दिया गया। जिसके बाद नैनीताल डीएसपी में होने वाली एनसीसी सी सर्टिफिकेट की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
बताया कि एनसीसी कैडेट परीक्षा देने के लिए अपने कक्षाओं तक पहुंच गए थे पर उससे पहले ही परीक्षा को रोकने के आदेश मिले। बताया कि परीक्षा किस कारण स्थापित हुई है इस विषय में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पाई। बताया कि रानीखेत रामनगर नैनीताल एवं पॉलिटेक्निक के 300 एनसीसी कैडेट परीक्षा में बैठ रहे थे।