उत्तराखण्डचुनावनैनीताल

बार संघ चुनाव में प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं के लिए किए बड़े वादे

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। जिला बार संघ के आगामी चुनाव के लिए मतदान से पूर्व सोमवार को आयोजित आम सभा में प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए कई वादे किए। इस सभा में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कार्यकारिणी सदस्य के कुल 4 पदों के लिए सीधा मुकाबला तय हुआ है, जिसके लिए बुधवार को मतदान होगा।

आम सभा में प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं के हित में चैम्बर निर्माण, जूनियर अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था, मानदेय बढ़ाने, और सभी अधिवक्ताओं के लिए सामूहिक बीमा व मेडिकल बीमा जैसी योजनाओं की घोषणा की। प्रत्याशियों ने यह भी वादा किया कि वे हमेशा अधिवक्ताओं के मान-सम्मान की रक्षा करेंगे और हर परिस्थिति में अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ खड़े रहेंगे। इसके अलावा, उन्होंने पेयजल, लायब्रेरी, महिला अधिवक्ताओं के लिए वाशरूम और अन्य सुविधाओं के लिए भी योजनाएं प्रस्तुत की।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः रिटायर्ड फौजी ने पत्नी पर किया हमला, ये भी लगे आरोप

सभा को कई प्रमुख अधिवक्ताओं ने संबोधित किया, जिनमें अरुण बिष्ट, भगवत प्रसाद, पंकज चौहान, मंजू कोटलिया, शंकर चौहान, अब्दुल समीर, अनिल बिष्ट, दीपक रूवाली, दीपक पांडेय, और जमीर अहमद शामिल थे। सभा के अंत में बार क्लर्क गौतम कुमार के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बजट 2025: विकास के सात प्रमुख बिंदुओं पर जोर

मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह, बार संघ अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी, सचिव संजय सुयाल और अन्य पदाधिकारी भी इस सभा में उपस्थित रहे। सभा का संचालन संजय सुयाल ने किया।

चार पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय

कार्यकारिणी सदस्य के चार पदों पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं प्रीति साह, तारा आर्या, शंशाक कुमार और गौरव का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है, क्योंकि इन पदों पर किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं किया गया था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः सहेली के साथ मंदिर के लिए निकली बच्ची से दुराचार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group