उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइमचुनाव

 प्रत्याशी समर्थक ने दिया प्रलोभन, मिठाई के डिब्बों में मिले नोट, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में आगामी निकाय चुनाव 2025 के लिए मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जहां एक ओर मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं, वहीं प्रत्याशी अब डोर-टू-डोर प्रचार के माध्यम से वोटरों से संपर्क कर रहे हैं। लेकिन इस बीच उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। प्रत्याशी के समर्थक पर मतदाताओं को प्रलोभन देने का आरोप लगा है और इस पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पांच दिन पानी-पानी! देहरादून से पिथौरागढ़ तक अलर्ट जारी

काशीपुर कोतवाली के आईटीआई थाना क्षेत्र में पुलिस ने सूचना मिलने पर कार्रवाई की। वार्ड नंबर 3 के बासियों वाला मंदिर के पास जसपुर खुर्द निवासी संजय पुत्र हरकरन सिंह को रंगे हाथ पकड़ा गया, जो मतदाताओं को मिठाई के डिब्बे में 500-500 रुपये के नोट रखकर बांट रहा था।

पुलिस ने संजय के कब्जे से आठ मिठाई के डिब्बे बरामद किए। इनमें से चार डिब्बों में 500-500 रुपये के नोट रखे हुए थे, कुल मिलाकर 2000 रुपये के नोट मिठाई के साथ पाए गए, जबकि अन्य चार डिब्बों में सिर्फ मिठाई थी। संजय ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह यह मिठाई के डिब्बे मतदाताओं को अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए बांट रहा था।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में संकट गहराया: मलबे से बनी झील ने बढ़ाया बाढ़ का खतरा

पुलिस ने संजय के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले को लेकर काशीपुर के वार्ड नंबर 3 में कुल तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इस घटना के बाद चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए अपनी निगरानी कड़ी कर दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः कांग्रेस की नई रणनीति, इन नेताओं को सौंपा समन्वय का दायित्व
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group