उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी में अवैध शराब के खिलाफ अभियान, 13 दिसंबर तक चलेगी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुसार, जनपद में शुक्रवार से 13 दिसंबर 2024 तक अवैध शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा। जिला आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा ने बताया कि इस अभियान के तहत अवैध शराब, जहरीली मिलावटी शराब, और अन्य प्रदेशों से तस्करी कर लायी जाने वाली शराब के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  हद हो गईः पति ने बच्चों को नशीला पदार्थ देकर पत्नी पर  जघन्य हमला

उन्होंने बताया कि 29 नवम्बर से 13 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत, जनपद में विशेष सघन प्रवर्तन कार्य किए जाएंगे। हाल ही में गुरुवार को नैनीताल, हल्द्वानी और रामनगर में छापेमारी की गई। रामनगर क्षेत्र के छोई और जस्सागंजा में टीम द्वारा चेकिंग और दबिश दी गई, जिसमें दो अभियुक्तों के खिलाफ धारा 60 के तहत अभियोग दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें -  चिंतन शिविर के विरोध पर भाजपा ने पालिकाध्यक्ष पर किया कटाक्ष

अभियुक्तों से अवैध शराब की 6 बोतलें, विदेशी शराब की 8 बोतलें, और कच्ची शराब की 12 बोतलें बरामद की गईं। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा, और इसके तहत सघन कार्यवाही की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group