इवेंटउत्तराखण्डनैनीताल

सरकार का एक साल पूरा होने पर ‘जन सेवा’ थीम पर आयोजित होंगे कैंप

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देशों के क्रम में सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 23 मार्च को जनपद में ‘एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘जन सेवा’ थीम पर बहुद्देशीय शिविरों एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

श्री गर्ब्याल ने बताया कि विकास पुस्तिका का विमोचन, बहुद्देशीय शिविर तथा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद के प्रभारी मंत्री के द्वारा की जायेगी। उन्होंने बताया कि बहुद्देशीय शिविर में आम जन को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की उपलब्धता, विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली जनोपयोगी योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाओं का वितरण आदि सुनिश्चित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा सड़क हादसा: पीएम मोदी और मंत्रियों ने जताया शोक

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 11ः00 बजे किया जायेगा। प्रभारी मंत्रीध्सांसद द्वारा पहले जनता को सम्बोधित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को मुख्यमंत्री द्वारा अपराह्न लगभग 12ः30 बजे सम्बोधित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सजीव प्रसारण के लिए जनपद में एलईडी एवं साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था भी की जायेगी।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय प्रेस दिवस- आधुनिक युग में पत्रकार जगत के चौथे स्तम्भ को बनाए रखना जरुरी

जिलाधिकारी ने बताया कि बहुद्देशीय शिविर, चिकित्सा शिविर में उत्तराखण्ड की लोक परम्पराओं, लोक नृत्य, लोक गायन, लोक कला जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। जनपद मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा- ट्रक की टक्कर से भैंसा बुग्गी सवार युवक की मौत, दो गंभीर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24