उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

बिजनेस पार्टनर ने कर डाली लाखों की धोखाधड़ी, तहरीर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बिजनेस पार्टनर पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

पुलिस को दी तहरीर में चांदनी चौक घुड़दौड़ा निवासी रविन्द्र कुमार पुत्र जगदीश चंद्र ने कहा है कि उसने अपने व्यावसायिक संबंधी यशपाल आर्या पुत्र गोपाल राम निवासी देवला तल्ला पजाया ने उससे 9 लाख 65 हजार रूपए लिए थे। यशपाल ने बताया था कि उसे पैसों की सख्त आवश्यकता है। इस संबंध में 5 अक्टूबर 2021 को ई-स्टाम्प पर इकरारनामा भी हुआ था जिसमें गवाह भी थे। दोनों पक्षों के बीच हुए इकरारनामे के मुताबिक यशपाल ने दो चेक उसे दिए थे और भरोसा दिलाया था कि 6 माह के बाद उसकी रकम उसे वापस अदा कर देगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भू-कानून और गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग पर महारैली

अगर किसी कारण से रकम अदा नहीं कर पाने के कारण उसे दो माह का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। जब उसने समयावधि पूर्ण होने पर चेक बैंक में लगाया तो चेक को बैंक ने अनयूजेबिल बताते हुए भुगतान करने से इंकार कर दिया। पीड़ित यशपाल से संपर्क किया तो उसे शाखा प्रबंधक से मिलने की बात कही। जब वह शाखा प्रबंधक से मिला तो पता चला कि यशपाल ने अपनी चेक बुक कैंसिल करवा दी है। जब उसने यशपाल आर्या से संपर्क तो उसने रकम लौटाने से इंकार कर दिया। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड का खुरपिया औद्योगिक स्मार्ट शहर के रूप में विकसित किया जाएगा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24