उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

भैंसा बुग्गी ने साईड नहीं दी तो निकाल ली तलवारें, जमकर हुआ खूनी संघर्ष

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। गन्ने से भरी भैंसा बुग्गी के साईड न देने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों पक्षों में धारदार हथियार व तलवारें चली। पुलिस ने इस मामले को बलवे में दर्ज करते हुए धारायें 147, 148, 149, 307, 504व 506 के अन्तर्गत दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  तुंगनाथ डोली के मार्ग में अवरोध: उप वन क्षेत्राधिकारी पर कार्रवाई, लापरवाही का आरोप

उक्त मामला कोतवाली गंगनहर अन्तर्गत ग्राम कमेलपुर का है। घटना की बाबत कोतवाल बीएल भारती ने बताया कि बीती रात गांव का मोहतरीम पुत्र मजहर गन्ने से लदी भैंसा बुग्गी लेकर जा रहा था। तभी पीछे से गांव के ही नसीम, अखलाक, गुलबहार, हसीन, जावेद व इरशाद बाईकों पर आ रहे थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 30 नवंबर को डीएलएड प्रवेश परीक्षा, 6,3501 अभ्यर्थी होंगे शामिल

उन्होंने मोहतरीन से साईड देने को कहा, मगर रास्ता छोटा होने की वजह से वह उन्हें साईड न दे सका। इसके पश्चात आरोपियों ने मोहतरीन पर तलवारों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24