उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

बोलोरो वाहन खाई में गिरा, दो युवकों की मौत, मासूम समेत चार घायल

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश। टिहरी जिले के तहसील नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत हिंडोलाखाल-नीरगड्डू मोटर मार्ग पर एक बोलेरो खाई में गिर गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। जबकि दो लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वाहन ऋषिकेश से आगरखाल की ओर जा रहा था।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि कखुर के पास सड़क से नीचे खाई में गिरने से दुघर्टनाग्रस्त हो गई। वाहन में कुल 6 लोग सवार थे। चार लोगों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। जबकि दो लोगों को नरेंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया। बताया कि एम्स से मिली जानकारी के अनुसार दो घायलों बबलू उर्फ संजीत एवं दिलबर की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में मौसम बदलेगा, कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी

अन्य सभी घायल ठीक हैं। वाहन में दिलबर पुत्र ज्ञान सिंह ( 35 वर्ष) निवासी ग्राम कोथली कुसराणी ,नरेंद्र नगर, शीला पत्नी दिलबर (30 वर्ष) पता निवासी ग्राम कोथली कुसराणी ,नरेंद्र नगर, आरव पुत्र दिलबर (6 वर्ष), शिवांशी पुत्री दिलबर (4 वर्ष),बबलू उर्फ संजीत पुत्र रणजीत सिंह (25 वर्ष) सुनील पुत्र छप्पन सिहं (26) सवार थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बनेगा सस्टेनेबल डेवलपमेंट का मॉडल स्टेट: मुख्यमंत्री धामी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24