उत्तराखण्डचुनावराजनीति

निकाय चुनाव- कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को सौंपा जिला प्रभारी का दायित्व

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कांग्रेस पार्टी द्वारा उत्तराखण्ड प्रदेश में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनावों की तैयारी हेतु पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिला प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।

उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  करन माहरा ने निकाय चुनावों की तैयारी एवं चुनाव संचालन हेतु प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को जिला प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है जिसके तहत देहरादून में  मंत्री प्रसाद नैथानी, हरिद्वार प्रकाश जोशी, उत्तरकाशी सूर्यकान्त धस्माना, चमोली मदन सिंह बिष्ट, टिहरी सुरेन्द्र सिंह नेगी को जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें -   बाजार में तमंचा लहराता युवक गिरफ्तार, तलवार और फरसा बरामद

जबकि, रूद्रप्रयाग हरीश धामी, पौडी जोत सिंह गुनसोला, पिथौरागढ प्रदीप टम्टा, चम्पावत महेन्द्र सिंह पाल, अल्मोडा शूरवीर सिंह सजवाण, बागेश्वर सतीश नैनवाल, नैनीताल गोविन्द सिंह कुंजवाल, उद्यमसिंह नगर मे रणजीत सिंह रावत को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा द्वारा सभी प्रभारीगणों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने प्रभार वाले जनपदों में निकाय चुनावों की तैयारी एवं चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने हेतु एक सप्ताह के अन्दर अपनी आख्या प्रदेश कार्यालय को देंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- जंगली हाथियों का आतंक, खेतों में आने से लोगों में दहशत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group