चिंतन शिविर के विरोध पर भाजपा ने पालिकाध्यक्ष पर किया कटाक्ष

नैनीताल: 25 से 27 अप्रैल तक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल में आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय चिंतन शिविर के विरोध में दिए गए नगरपालिका अध्यक्ष के बयान की भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी निंदा की है। भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन कार्की ने इसे कांग्रेस और पालिकाध्यक्ष की “विकास विरोधी मानसिकता” का परिचायक बताया है।
भाजपा नेताओं के अनुसार, उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद यह पहली बार है जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में नैनीताल में चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। “Economic Progress & Future Goals” थीम पर आधारित इस शिविर में पर्यटन, ग्रामीण आजीविका, स्किलिंग, शहरी विकास और अधोसंरचना जैसे अहम मुद्दों पर राज्य की आने वाली 10 वर्षों की विकास रणनीति पर मंथन किया जाएगा।
इस दौरान अल्पकालिक (1-2 वर्ष), मध्यकालिक (2-5 वर्ष) और दीर्घकालिक (5-10 वर्ष) योजनाएं बनाई जाएंगी। विशेष रूप से रोपवे, एयर कनेक्टिविटी, सड़क और सार्वजनिक ढांचागत विकास जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी, जो न केवल प्रदेश के लिए, बल्कि नैनीताल के युवाओं के लिए भी रोजगार के नए अवसर खोलेंगे।
पालिका अध्यक्ष द्वारा शिविर के विरोध पर भाजपा ने कहा कि यह निर्णय नैनीताल के ऐतिहासिक गौरव को लौटाने की दिशा में अहम कदम है और इसका विरोध करना दुर्भाग्यपूर्ण है। पार्टी का कहना है कि पालिकाध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में विकास की दिशा में कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया है, और अब जब सरकार नगर के विकास के लिए चिंतन कर रही है, तब भी वह विरोध की राजनीति कर रही हैं।
भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन कार्की ने कहा कि पालिकाध्यक्ष को इस अवसर का लाभ उठाकर शहर की विकास योजनाओं के प्रस्ताव तैयार करने चाहिए थे, लेकिन उन्होंने विकास के रास्तों को अवरुद्ध करने का प्रयास किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पालिकाध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में पार्किंग और लेक ब्रिज शुल्क में बेवजह बढ़ोतरी कर पर्यटन से जुड़े हजारों लोगों की आजीविका को नुकसान पहुंचाया है।
बीजेपी ने कहा कि पालिकाध्यक्ष की यह हरकत जनता का ध्यान उनके प्रशासनिक विफलताओं और सफाई कर्मचारियों के लाखों रुपये के बकाया से हटाने का प्रयास है। पार्टी ने यह भी कहा कि शिविर के जरिए नैनीताल को विकास के नए अवसर मिलेंगे और भाजपा किसी भी स्थिति में पालिकाध्यक्ष के “विकास विरोधी मंसूबों” को सफल नहीं होने देगी।
भाजपा ने शहरवासियों से अपील की है कि वे कांग्रेस की इस “विकास विरोधी साजिश” का हिस्सा न बनें और नैनीताल को एक विकसित और समृद्ध शहर बनाने के लिए सहयोग करें। पार्टी ने कहा कि चिंतन शिविर प्रदेश के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा और इससे नैनीताल में रोजगार और बुनियादी ढांचे के विकास को नई गति मिलेगी।
