उत्तराखण्डचुनावहल्द्वानी

कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ भाजपा की शिकायत, आदर्श आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर उधम सिंह नगर को शिकायत की है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराये गये है, जिनमें अन्य असत्य कथनो के अतिरिक्त, एक पूर्णतः मिथ्या कथन किया गया है कि वर्तमान सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी द्वारा विगत पाँच वर्षों में अपनी सांसद निधि का केवल 40 प्रतिशत व्यय किया है एवं शेष धनराशि वापस हो गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः यहां मकान में जोरदार ब्लास्ट, पांच घायल

उन्होंने कहा कि असत्य, अधारहीन एवं तथ्यों के विपरीत है, वास्तविकता यह है कि सांसद निधि की पूर्ण धनराशि के प्रस्ताव भेजे जा चुके है, जिनमें से कई प्रस्ताव कतिपय कारणों से संबंधित कार्यालयों में स्वीकृति हेतु विचाराधीन एवं लंबित है। इस संबंध में यह भी स्पष्ट करना है कि सांसद निधि की धनराशि का कोई भी अंश Lapse नहीं हुआ है और न ही वापस गया है। इस प्रकार बिना किसी आधार के कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा असत्य कथन प्रकाशित किया जा रहा है, जोकि आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। उन्होंने मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः बढ़ती गर्मी के बीच बारिश की संभावना
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24