उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

पुलिस को बड़ी सफलता- भारी मात्रा में स्मैक के साथ आईटीआई का छात्र गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस और एसओजी टीम के हाथ एक और सफलता लगी है। टीम ने 105 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह आईटीआई का छात्र है।

मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे मिशन ड्रग फी देवभूमि-2025 को सार्थक करने की दिशा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद नारायण मीणा  के आदेशानुसार जनपद में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात में एसपी सिटी हल्द्वानी  हरबन्स सिंह  के मार्गदर्शन,  सीओ लालकुआ संगीता तथा सीओ ऑपरेशंस’  नितिन लोहनी, के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चोरगलिया  भगवान महर, तथा प्रभारी एसओजी अनीश अहमद  की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरगलिया क्षेत्र में बीती रात में मुखबिर खास की सूचना पर चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा अभय पुत्र सत्य प्रकाश निवासी ग्राम अमाऊ, थाना खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  डीएम के निर्देश- नदियों में शुरू होने वाले खनन की औपचारिकताएं समय पर हों पूरी

अभियुक्त के कब्जे से पुलिस द्वारा 105 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। वह आईटीआई का छात्र है। अभियुक्त स्मैक को खटीमा निवासी अपने दोस्त तुषार शर्मा से खरीदकर अधिक पैसे कमाने के लालच में हल्द्वानी शहर में बेचने के लिये ला रहा था।  पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना चोरगलिया में एन०डी०पी०एस० एक्ट के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया। पुलिस टीम की इस कार्रवाई के लिए एस०एस०पी नैनीताल द्वारा 2,500 रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी अनीश अहमद, एसआई दीपक बिष्ट, हेड०कानि० हेमंत सिंह, ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल चंदन सिंह, नवीन भट्ट, शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  यूट्यूबर ने युवक के घर में घुसकर की मारपीट, हुआ हंगामा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24