उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीति

उत्तराखंड: कांग्रेस को बड़ा झटका, नगर अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों के बीच कांग्रेस पार्टी को चमोली जिले के गौचर से बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष और युवा नेता सुनील पंवार ने पार्टी और अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही, सुनील पंवार के समर्थन में कई अन्य कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी इस्तीफा दे दिया, जिससे पार्टी को नगर निकाय चुनाव से पहले एक बड़ा राजनीतिक नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें -  नशेड़ी ने दिव्यांग युवक के प्राइवेट पार्ट में डाला गन्ना, मौत

सुनील पंवार ने अपनी इस्तीफा देने की वजह कांग्रेस पार्टी के रवैये को बताया। उनका कहना था कि पार्टी में जमीनी कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा की जा रही है, जबकि कमजोर करने वालों को तवज्जो दी जा रही है। पंवार ने कहा कि कांग्रेस की इस नीति के चलते उन्होंने यह निर्णय लिया और अब वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  होली पर बिगड़ेगा उत्तराखंड का मौसम, होगी बारिश

यह घटना कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकती है, खासकर जब पार्टी ने अधिकतर सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। अब यह देखना होगा कि कांग्रेस पार्टी इस स्थिति से कैसे निपटेगी।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने नंदा गौरा योजना के तहत 1.72 अरब रुपए किए वितरित 
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group