उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

नशे पर बड़ा प्रहारः मादक पदार्थों के साथ सात नशा तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025’ को साकार करने के उद्देश्य से पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सात तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से नशीले इंजेक्शन, चरस और अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि इस मिशन के तहत युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, साथ ही होली जैसे पर्वों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी पुलिस सक्रिय है।

इस अभियान के तहत पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी के सुभाष नगर बैरियर पर एक रोडवेज बस (यूके-06पीए-1371) से 340 नशीले इंजेक्शन बरामद किए। यह तस्कर उत्तर प्रदेश के रिच्छा और बहेड़ी से इन नशीले इंजेक्शनों की तस्करी कर रहे थे। पकड़े गए तस्करों में मोहम्मद शाहबाज (लाइन नंबर 14, मस्जिद बनभूलपुरा) और रिजवान अंसारी (लाइन नंबर 17, बनभूलपुरा) पर पहले से एनडीपीएस एक्ट के दो-दो मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, मोहम्मद साहिल उर्फ जुनैद (गोपाल मंदिर) पर चोरी के दो मामले और मोहम्मद शमी (इंदिरा नगर, बड़ी मस्जिद) पर एनडीपीएस एक्ट के तीन मामले पहले से दर्ज हैं। इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही, फैजान मलिक (लाइन नंबर 17, लाल स्कूल के पास, बनभूलपुरा) को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः घर में अधेड़ को लगी गोली, रहस्यमय हालात में मौत

इसके अतिरिक्त, लालकुआं पुलिस ने चरस तस्करी के मामले में राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू बोरा (गांधीनगर, बिंदुखत्ता) को 257 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। राजू बोरा पहले भी मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में जेल जा चुका था और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था। पुलिस ने इसके खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें -  थराली में फिर भूस्खलन का कहर, मलबे में दबा मकान – लोग बाल-बाल बचे

कालाढूंगी पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में रघुनाथ (ग्राम विदरामपुर चकलुवा) को 78 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें -  आपदा में बेहाल चमोली, राहत की मांग को लेकर फूटा जनता का गुस्सा
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group