उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: 11 साल बाद नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार हुआ अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन के तहत 11 साल बाद नेपाल बॉर्डर से एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। रवीन्द्र सिंह, जो कि 50 हजार रुपये का इनामी था, पर वर्ष 2013 में थाना काठगोदाम, नैनीताल में एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वह फरारी के बाद नेपाल में छिपा हुआ था और वहां से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत एसटीएफ की टीम ने पिछले कई हफ्तों से रवीन्द्र सिंह के बारे में सूचनाएं जुटाई और आखिरकार उसे नेपाल के मोतीहारी बॉर्डर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

पूछताछ में पता चला है कि रवीन्द्र ने एक बड़ा ड्रग नेटवर्क तैयार किया था, जो विभिन्न राज्यों में चरस सप्लाई कर रहा था। इसके साथ ही एसटीएफ को कई अन्य ड्रग तस्करों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: चालक की हुई मौत, चार घायल

यह गिरफ्तारी एसटीएफ की मैनुअल पुलिसिंग और मेहनत का नतीजा है, जिसने इस तस्कर को 11 साल बाद पकड़ने में सफलता पाई। एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि रवीन्द्र के गिरोह में कई अंतर्राष्ट्रीय ड्रग डीलर्स से तार जुड़े हो सकते हैं, जिनके खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  थराली की आपदा: मलबे में बहे सपने, राहत और पुनर्वास की जद्दोजहद जारी

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group