उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पांच लाख की चरस बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में ड्रग तस्करी पर एक और बड़ा प्रहार हुआ है। उधम सिंह नगर जनपद पुलिस ने नशा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 2.744 किलोग्राम चरस बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच लाख रुपये के आसपास है। पुलिस ने यह कार्रवाई उस वक्त की जब तस्कर चरस की खेप जनपद में सप्लाई करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़कर एक बड़ी तस्करी की योजना को नाकाम कर दिया।

पुलिस को बुधवार रात को सूचना मिली थी कि नानकमत्ता क्षेत्र में नशीले पदार्थ की तस्करी होने वाली है। इसके बाद एसओजी और नानकमत्ता पुलिस की टीम ने प्रतापपुर चौकी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध कार पुलिस के सामने आई। जब पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया, तो उसमें सवार लोग घबराए हुए नजर आए। शक होने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली, जिसमें 2.744 किलोग्राम चरस बरामद हुई।

यह भी पढ़ें -  नैनी ओपन शतरंज में उत्तराखंड की प्रतिभाओं का जलवा

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम हिमांशु पाण्डे (छतरपुर, पंतनगर), मिथिलेश भगत (आवास विकास, उधम सिंह नगर), मनोज सिंह (खुम्ती, पिथौरागढ़) और हर सिंह फर्सवाण (खुम्ती, पिथौरागढ़) बताए। आरोपियों ने बताया कि वे पहाड़ी जनपद से चरस की खेप कम दाम पर खरीदकर उधम सिंह नगर और आसपास के अन्य जिलों में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रहित सर्वोपरि, शिक्षा है परिवर्तन की चाबी: उपराष्ट्रपति

आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इस गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिसने न केवल तस्करी के नेटवर्क को उजागर किया, बल्कि एक बड़ी अनहोनी को होने से भी बचाया।

उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा, “पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने बड़ी तस्करी की योजना को विफल कर दिया। आरोपियों ने चरस की खेप पहाड़ी जनपद से कम कीमत पर खरीदी थी और उसे ऊंचे दामों पर बेचने की कोशिश कर रहे थे।”

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 58 अधिकारियों के तबादले
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group