उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

बदमाशों ने किया पैट्रोल पम्प लूटने का प्रयास, पुलिस का सायरन सुन हुए रफूचक्कर

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। भगवानपुर के गांव सिकन्दरपुर स्थित के नम्बरदार के पैट्रोल पम्प को अज्ञात लुटेरों ने बीती रात लूटने का प्रयास किया। मगर वहां पर अचानक पुलिस का सायरन सुनायी देने पर लुटेरे मौके से फरार हो गये।

इस लूट के प्रयास में लुटेरों की काफी देर रात तक पैट्रोल पम्प कर्मचारियों से हाथापाई भी हुई, मगर लुटेरे लूट में सफल नहीं हो सके। घटना पूरी तरह से पैट्रोल पम्प के सीसीटीवी में कैद हो गयी है। इस बाबत एसपी देहात स्वप्न किशोर का कहना है कि बीती रात डेढ़ बजे पम्प के सैल्समेन शेखर निवासी कुरडी खेड़ा सहारनुर व प्रवेश निवासी ग्राम मण्डेबास सहारनपुर मौके पर थीे।

यह भी पढ़ें -  पीजी सीटों की कमी से जूझ रहा उत्तराखंड, डॉक्टर बनने के लिए बढ़ रही मांग

रात को डेढ बजे बाईक सवार 3 युवक पैट्रोल लेने वहां पहुंचे। उन तीनों ने पैट्रोल भरवाने के बहाने उन कर्मचारियों ने लूटपाट करने का प्रयास किया। उन लुटेरों के साथ उनकी कुछ देर तक हाथा पायी भी हुई। पुलिस भी आरोपयों की तलाश में जुट गयी है।

यह भी पढ़ें -  गंगोत्री में शीतकाल का आगाज़: मां गंगा की डोली मुखबा गांव रवाना
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24