उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

एटीएम चोरी मामले में अन्तर्राज्यीय शातिर गिरफ्तार, हजारों की नगदी और तमंचा बरामद

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। एसबीआई के एटीएम चोरी के मामले में पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी है। पुलिस ने इस मामले में वांछित अन्तर्राज्जीय शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से पुलिस ने 70 हजार रुपये व एक अवैध तमंचा बरामद किया है।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि 18/19 दिसंबर की रात्रि को रामनगर रोड स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा के एटीएम की चोरी की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने 26 दिसंबर को 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था तथा उनके साथियों की तलाश की जा रही थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना: नशे में पति ने पत्नी को मार डाला

उक्त घटना का वांछित अभियुक्त ग्राम शाहपुर, थाना गंगोही, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश निवासी इन्तेजार, जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये अपना स्थान बदल रहा था। जिसे मुखबिर की सूचना पर पुराना ढेला पुल के पास एक अदद अवैध तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 70 हजार की नगदी भी बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें -  फर्जी पहचान, झूठी शादी: दहेज और धर्म परिवर्तन का खौफनाक खेल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24