उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

पुलिस की तत्परता से एटीएम लूट की घटना टली, दो शातिर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस की तत्परता से एक बड़ी लूट की घटना टल गई। पुलिस ने गैस कटर से एटीएम काट रहे दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया, जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। बताया जा रहा है कि एटीएम में करीब 25 लाख रुपये थे। आरोपी यूट्यूब से एटीएम काटने का तरीका सीखकर हरियाणा से हरिद्वार पहुंचे थे।

घटना 19 मई की रात हरिद्वार जिले में सामने आई।  जब कनखल इलाके में पुलिस गश्त कर रही थी। पुलिस को पीएनबी बैंक के जगजीतपुर ब्रांच के पास एक युवक भागते हुए नजर आया और एटीएम के बाहर एक आई-20 कार खड़ी दिखाई दी। एटीएम का शटर बाहर से बंद था, लेकिन अंदर से गैस कटर की आवाज आ रही थी। पुलिस ने तुरंत शटर को बाहर से लॉक कर दिया और अन्य पुलिस बल को बुलाया।

यह भी पढ़ें -  ला नीना कमजोर, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ से लौटेगी सर्दी की दस्तक

मौके पर पहुंची पुलिस ने शटर खोला तो पाया कि दो व्यक्ति गैस कटर से एटीएम काट रहे थे और अंदर धुआं फैल चुका था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी फरार हो गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती पर पीएम मोदी ने दी 8260 करोड़ की सौगात

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशे के आदी थे और एटीएम लूटने के लिए हरियाणा से हरिद्वार आए थे। उन्होंने यूट्यूब पर एटीएम काटने का तरीका सीखा था और दो-तीन दिन पहले रेकी करने के बाद योजना बनाई थी। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उनका प्लान असफल हो गया। एसएसपी ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश जारी है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय कार्तिक राणा (पुत्र राजेंद्र राणा, निवासी विकासनगर सेक्टर 29, पानीपत, हरियाणा) और 28 वर्षीय धीरज (पुत्र जयपाल, निवासी राजीव कॉलोनी, हासी रोड, करनाल, हरियाणा) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर बदल रहा मौसम: 4 और 5 नवंबर को इन जिलों में बारिश
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group