उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानी के आरटीओ रोड इलाके में गुलदार की दस्तक, लोगों में दहशत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिले में गुलदार और बाघ की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। जिले के ग्रामीण इलाकों के बाद अब शहरी इलाकों में भी गुलदार की दस्तक देखी जा रही है। कमलुवागांजा के बाद अब आरटीओ रोड स्थित सत्या विहार कॉलोनी में भी गुलदार की चहल कदमी देखी गई है। इससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। 

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रपति मुर्मु ने नैनीताल राजभवन के नये द्वार का किया उद्घाटन

बता दें कि इन दिनों जिले में गुलदार और बाघ का आतंक पसरा हुआ है। भीमताल क्षेत्र में वन्यजीव हमले में तीन महिलाओं की मौत के बाद से ही लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। इधर दो दिन पूर्व धारी के दुदली ब्लाक में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक गुलदार भी कैद हुआ है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां जोरों पर

अब हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में गुलदार दिखाई देने से लोगों में भय पैदा हो गया है। लोगों शाम होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हैं। इधर रामपुर पंचायत घर के आसपास के क्षेत्रों में गुलदार दिखाई की खबर आ रही है। गुलदार के बढ़ती दस्तक से लोगों में दहशत बनी हुई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24