उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

नशे के खिलाफ तेज करें अभियान, तस्करों की धरपकड़ कर भेजें जेलः डीआईजी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र  ड़ाँ योगेंद्र सिंह रावत द्वारा परिक्षेत्र के समस्त जनपद प्रभारी के साथ हल्द्वानी कैंप कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी ली गई।

सम्मेलन में उनके द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशनः2025 के अन्तर्गत नशा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु सभी को अवैध नशा करोबारियों के खिलाफ सक्रिय रहकर जानकारी जुटाते हुये कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। नशे के खिलाफ जनपदों में चलाये जा रहे धरपक्क़ड अभियान को और अधिक प्रभावी करने के निर्देश दिये गये। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत सभी को कड़े कदम उठाने, सोशल मीडिया पर भ्रामकता फैलाने वालों की लगातार निगरानी करने तथा बाहरी प्रान्तों से जनपद में निवासरत व्यक्तियों (किरायेदार, घरेलू नौकर, फड-फेरी, रेडी-ठेली आदि) के शत-प्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ाई गई सतर्कता 

मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये उनके द्वारा सभी जनपद प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना-पत्रों, सम्मन,वारण्ट व अहकामातों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। वित्तीय/साईबर धोखाधडी व महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुये विवेचना में गुणवत्ता एवं सुधार लाने के निर्देश दिये गये। मासिक अपराध गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर मंजूनाथ टी0 सी0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचंद्र राजगुरु, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर व पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत देवेंद्र पिंचा सहित परिक्षेत्र कार्यालय के अन्य अधिकारियों/कर्मचारीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: नाबालिग से दुष्कर्म के विरोध में हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन, जुलूस
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24