उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी में गौला नदी से दूसरे छात्र का शव भी बरामद

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के निकटवर्ती मोटाहल्दु क्षेत्र के ग्राम बकुलिया में मंगलवार शाम नहाने गए दो किशोरों का शव गौला नदी से बरामद कर लिया गया है। करीब 14 घंटे की लगातार खोजबीन के बाद अंकित भौर्याल (15) पुत्र दीवान सिंह भौर्याल और कृष दानू (15) पुत्र दरबान सिंह दानू के शव मिलने से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः नहर में बोरे से ढ़का शव मिलने से फैली सनसनी

दोनों बच्चे मंगलवार शाम लगभग पांच बजे नहाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वे वापस नहीं लौटे। परिजन और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन रातभर किसी भी प्रकार का सुराग नहीं मिला।

सुबह होते ही पुलिस और स्थानीय लोग नदी में खोजबीन में जुट गए, जिसके बाद दोनों किशोरों के शव नदी से बरामद किए गए। इस दर्दनाक घटना ने इलाके में मातम पसर गया है और परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में नालों पर अतिक्रमण की होगी जांच, 15 दिन में देनी होगी रिपोर्ट
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Join WhatsApp Group