उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

सफाई का नया मिशन शुरू, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए कड़े आदेश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: दीपावली के बाद नगर क्षेत्रों में फैले कूड़े-कचरे और गंदगी को लेकर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सभी नगर निकायों और नगर निगम अधिकारियों को त्वरित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पटाखों व अन्य सामग्री के कारण नगर क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में कूड़ा जमा हो गया है, जिसकी तत्काल सफाई की जाए।

यह भी पढ़ें -  कॉर्बेट और राजाजी में फिर गूंजेगी सैलानियों की रौनक — वन्यजीवों से नज़दीकी मुलाकात का मौका

हल्द्वानी नगर निगम में विशेष ध्यान देते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि वहां अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती की जाए और आयुक्त नगर निगम स्वयं इस स्वच्छता अभियान का नेतृत्व करें।

इसके साथ ही, पूरे जनपद में चलाए जा रहे सफाई अभियान के लिए हल्द्वानी नगर निगम आयुक्त को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। वे सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों से सफाई कार्यों की जानकारी और फोटो सहित रिपोर्ट एकत्र कर जिला कार्यालय नैनीताल और शासन को समय से प्रेषित करेंगे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः वन विभाग में भ्रष्टाचार का भंडाफोड़, दो फॉरेस्ट गार्ड सलाखों के पीछे

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि सभी निकाय अपने क्षेत्र की साफ-सफाई की स्थिति की फोटो भी प्रस्तुत करें, ताकि अभियान की प्रगति का आंकलन किया जा सके और आमजन को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड रजत जयंती वर्ष की शुरुआत, सीएम धामी ने बताया राज्य का विकास रोडमैप
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group