उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंडः पटाखों ने बढ़ाई परेशानी, दो गुटों में मारपीट, पुलिस अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पटाखों को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। हरिद्वार जिले के रुड़की शहर के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर मोहल्ले में दिवाली से पहले पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े और मारपीट में बदल गई। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

घटना गणेश चौक के पास की बताई जा रही है, जहां एक युवक की पटाखों और त्योहार संबंधी सामान की दुकान है। मोहल्ले के ही एक अन्य व्यक्ति ने चौक पर पटाखे चलाने शुरू कर दिए। दुकानदार ने इसका विरोध करते हुए उसे रोकने की कोशिश की। इसी बात को लेकर दोनों में पहले तीखी बहस हुई और फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें -  जेल की दीवारें पार कर भागा सज़ायाफ्ता कैदी, जंगल में पकड़ा गया

हंगामा बढ़ता देख दोनों पक्षों के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई और हालात तनावपूर्ण हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें -  राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ से पहले कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश का सरकार पर हमला

सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए कोतवाली भी ले जाया है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि समय रहते कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। फिलहाल माहौल शांत है और मामले की जांच जारी है। आवश्यकता पड़ने पर संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  इगास पर्व बना संवेदना का प्रतीक, मुख्यमंत्री ने बांटी उम्मीद और विश्वास
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group