उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

जेल की दीवारें पार कर भागा सज़ायाफ्ता कैदी, जंगल में पकड़ा गया

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में मंगलवार को एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई, जब सितारगंज स्थित संपूर्णानंद शिविर केंद्रीय कारागार से एक दोष सिद्ध कैदी तड़के फरार हो गया। घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

गिनती के दौरान कैदी पवन सैनी, निवासी बिजनौर (उत्तर प्रदेश), गायब मिला। उसकी झोपड़ी की तलाशी ली गई, लेकिन वह वहां भी नहीं था। इसके बाद जेल प्रशासन ने तत्काल अलर्ट जारी कर पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः वन विभाग में भ्रष्टाचार का भंडाफोड़, दो फॉरेस्ट गार्ड सलाखों के पीछे

पुलिस और जेल प्रशासन की संयुक्त टीम ने जंगल और आसपास के क्षेत्रों में सघन सर्च अभियान चलाया। लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद फरार कैदी को जेल से करीब एक किलोमीटर दूर लालरखास क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड 25वीं स्थापना वर्षगांठ: मेगा लकी ड्रॉ में विजेताओं ने जीती इलेक्ट्रिक कार

घटना ने जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक अनुराग मलिक ने बताया कि कैदी को दोबारा पकड़ लिया गया है और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें -  कॉलेज में हंगामाः नामांकन निरस्त होने पर पेट्रोल की बोतल लेकर छत पर चढ़ी छात्रा 
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group