उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ की ड्रग्स के खिलाफ एक और कार्यवाही, अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने नशे पर बड़ा वार किया है। भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शनों के साथ अंतर्राज्यीय नशा तस्कर गिरप्तार किया गया है। उसके कब्जे से नशे के 550 इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।

उत्तराखंड में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कोतवाली गंगनहर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही की है। इस क्रम में बीती देर शाम में कोतवाली गंगनहर, जनपद हरिद्वार  पाडली गुज्जर रोड के पास से  अभियुक्त हसीन पुत्र शकील निवासी  ग्राम नौजली   थाना नांगल   जिला  सहारनपुर उत्तर प्रदेश को जनपद हरिद्वार में बेचने ला रहे 550 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां जोरों पर

एसटीएफ द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रानीपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसाः अज्ञात वाहन की टक्कर से खाई में गिरी स्कूटी — पत्नी की मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24