उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंड- प्रेमी से फोन पर बात करने से नाराज भाई ने कर दी बहन की हत्या, सनसनी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। रूड़की में बहन के प्रेमी से मोबाइल पर बात करने से नाराज भाई ने उसकी चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलौर कस्बे के मोहल्ला मलानपुरा निवासी शाईस्ता उर्फ फिजा (24) का अपने पड़ोस में ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी परिवार वालों को हो गई थी। परिजनों ने उसकी प्रेमी से बातचीत पर रोक लगा दी थी। रविवार की शाम, जब युवती की मां रिश्तेदारी में किसी काम से गई थी, घर में उसकी दो बहनें और एक भाई था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः एसएसपी ने कई निरीक्षक और दरोगाओं के बदले कार्य क्षेत्र

रात को फिजा चोरी-छिपे अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात कर रही थी। जब छोटे भाई अमन ने इसे पकड़ा, तो नाराज अमन ने चाकू से बहन की गला काटकर हत्या कर दी। अमन ने घटना के बाद घर में मौजूद अपने भाई-बहनों से किसी को भी घटना के बारे में न बताने की धमकी दी। फिर उसने मोबाइल पर अपनी मां को घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें -  खिलाड़ियों के लिए  विकसित करें बेहतर सुविधाएं: खेल मंत्री

सोमवार की सुबह, जब मां घर पहुंची और बेटी का शव देखा, तो उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा बंद कर लिया। पड़ोसियों ने संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार मौके पर पहुंचे और हत्या की पुष्टि की।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः निर्माण स्थल पर मजदूर दंपती ने की आत्महत्या, फंदे में लटके मिले शव
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group