उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

मासूम का गला रेतकर झाड़ियों में फेंकने वाला नौकर गिरफ्तार, यह बताई वजह

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में मासूम के साथ खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने मालकिन के शराब पीने से टोकने पर इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपी की निशानदेही पर वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। 

एसपी अभय सिंह और सीओ अनुषा बडौला के अनुसार आशु ने पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी है और नदीम के साथ जूस की दुकान में काम करता है। 21 अप्रैल को नदीम की पत्नी ने उसे शराब पीने को लेकर डांटा तो उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंच गई। उन्हें सबक सिखाने के लिए वह उनके 13 साल के बेटे अहद को को घुमाने के बहाने से अपने साथ ले गया।

यह भी पढ़ें -  राज्यपाल ने केदारनाथ में मांगा लोककल्याण का आशीर्वाद, बदरीनाथ में किए दर्शन

 चैती चौराहे के पास से शराब खरीदकर पीने के बाद उसने अहद का चाकू से गला रेता और उसे शराब के ठेके के पास झाड़ियों में छोड़ दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर झाड़ियों में फेंका चाकू भी बरामद कर लिया। आरोपी के विरुद्ध केस में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई। पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रवीण सिहं कोश्यारी, उप निरीक्षक जीवन सिहं चुफाल, हेड कांस्टेबल शेखर बनकोटी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  छात्रसंघ फायरिंग कांड: गैंगस्टर गगन मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने दबोचा

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24