उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

कंपनी के गोदाम में धधक उठी आग, अफरा-तफरी का माहौल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में शुक्रवार को भीषण अग्निकांड हो गया। हरिद्वार जिले के रूड़की के भगवानपुर के रायपुर क्षेत्र स्थित एटेरो कंपनी के गोदाम में अचानक आग धधक गई। इससे कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहनों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। 

जानकारी के अनुसार कंपनी के गोदाम में करीब 11 बजे  अचानक आग लग गई। आग लगता देखकर कर्मचारियों ने सूचना कंपनी प्रबंधन को दी। साथ ही आग पर काबू करने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग तेजी से फैलने लगी। 

यह भी पढ़ें -  दीपावली से पहले नैनीताल में खाद्य सुरक्षा का बड़ा ऑपरेशन, मिलावटखोरों पर शिकंजा

कंपनी प्रबंधन में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही भगवानपुर, रुड़की, मंगलौर और लक्सर से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू कर दिया है। घटनास्थल पर पुलिस भी मौजूद है। वहीं, बताया जा रहा है कि कंपनी में इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाया जाता है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दशहरा उत्सव पर तेज हवा का कहर, रावण परिवार के पुतले धराशायी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group