उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

अंधड़ के बीच बनभूलपुरा में हुआ हादसा- ‌मकान की टिन गिरने से झोपड़ी क्षतिग्रस्त, तीन घायल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सोमवार की दोपहर तेज अंधड़ के बीच बनभूलपुरा में एक बड़ा हादसा टल गया। यहां मकान से आई टिन एक झोपड़ी में गिर गई। जिससे तीन लोग चोटिल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया है।

आंधी-तूफान के बीच यहां इंदिरा नगर निवासी साजिद अली की छत की टिन शब्बीर खान पुत्र फिदा हुसैन निवासी इंदिरा नगर बरसाती बनभूलपुरा की झोपड़ी पर गिर गई। इस सूचना के बाद नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह भी मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि टिन गिरने से तीन लोगों को हल्की चोट आई है, जिनको सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि घर क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसमें आवश्यक कार्रवाई हेतु पटवारी को मौके पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  मौसम पूर्वानुमान- पहाड़ों में पाला तो मैदानों में रहेगी कोहरे की दस्तक

इस हादसे में शबीना पत्नी शब्बीर खान उम्र 36, अलशिफा पुत्री शब्बीर खान उम्र 15 वर्ष, शबनूर पुत्री शब्बीर खान उम्र 7 वर्ष घायल हुए। जिन्हें 108 के माध्यम से डॉ सुशीला तिवारी हल्द्वानी भिजवाया गया। वहीं इस बीच काठगोदाम में नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग में रोडवेज की दीवार और पेड़ मार्ग में गिर गये। ‌जिसमें एक दुकानदार अंदर फंस गया। जिसे रोडवेज कर्मियों ने निकाला। इतना ही नहीं नैनीताल रोड में जाम लग गया। 

यह भी पढ़ें -  शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग पर पद से हटाए गए जिला आबकारी अधिकारी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24