उत्तराखण्डजन-मुद्देसोशलहल्द्वानी

आंदोलन की चेतावनी के बाद भी दुरूस्त नहीं हो पाई सड़कें, व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष का आमरण अनशन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बदहाल सड़कों को दुरूस्त करने की मांग को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के युवा जिलाध्यक्ष सौरभ भट्ट भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक नगर निगम प्रशासन ठोस आश्वासन नहीं देता, भूख हड़ताल जारी रहेगी।

गौरतलब है कि  सड़कों की इस बदहाली को दुरूस्त करने के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा जिलाध्यक्ष सौरभ भट्ट ने प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन इस अवधि में सड़कें दुरूस्त नहीं हो पाई। इस पर सोमवार को गांधी जयंती पर सौरभ भूखहड़ताल पर बैठ गए हैं। उन्होंने सुबह महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को नमन् कर अपना अनशन प्रारंभ किया। उनके अनशन पर बैठते ही विभिन्न संगठनों ने समर्थन देना प्रारम्भ कर दिया है। इस अनशन के माध्यम से उन्होंने सड़कों को जल्द दुरूस्त करने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि जब तक नगर निगम प्रशासन सड़क दुरूस्त करने को लेकर ठोस आश्वासन नहीं देता, तब तक वह अनशन पर डटे रहेंगे। संगठन के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि सोये हुए प्रशासन को जगाने के लिए ये करना आवश्यक हो गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः मुख्यमंत्री धामी ने 1232 नर्सिंग अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे ने कहा कि व्यापारी प्रतिनिधि हर हाल में इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा कर दम लेगा। आंदोलन को समर्थन देने वालों में हल्द्वानी संघर्ष समिति के मदन मोहन जोशी, केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल अधिकारी, महामंत्री संदीप जोशी, सचिव अमित मिश्रा, कोषाध्यक्ष गिरीश जोशी, संरक्षक नरेंद्र साहनी,व्यापार मंडल की महिला प्रकोष्ठ से प्रदेश मंत्री शांति जीना, उर्वशी बोरा, प्रियंका शर्मा, सुरभि मेहरोत्रा, विनीता शर्मा, ज्योति मेहता, युवा व्यापार मंडल से पवन वर्मा, मधुकर बनोला, कुणाल गोश्वामी, अनुज गुप्ता, महानगर से अध्यक्ष योगेश शर्मा, मनोज जायसवाल, उपेंद्र कनवाल, संदीप सक्सेना, प्रदेश इकाई से हितेंद्र भसीन, सहित यू के डी से भुवन जोशी, प्रताप चौहान, एनडी तिवाडी, पहाड़ी आर्मी से हरीश रावत, रवि बाल्मीकि, सौरभ भट्ट की पत्नी रश्मि भट्ट, होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज जायसवाल सहित व्यापारी प्रतिनिधि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ के उर्वशी मंदिर को लेकर अभिनेत्री के बयान पर विवाद
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24