उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानी: खतीखान में मकानों में दरारें, प्रशासन ने लिया संज्ञान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जमरानी बांध परियोजना के अंतर्गत राजस्व गांव पनिया मेहता के तोक खतीखान में स्थित सात मकानों में दरार आने की सूचना के बाद जिलाधिकारी वंदना ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए। बुधवार को उप जिलाधिकारी नवाजिश खालिक की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया, जो मौके पर पहुंची और मकानों का निरीक्षण किया।

टीम द्वारा की गई जांच में कुछ मकानों में दरारें पाई गईं। इस दौरान भू-वैज्ञानिकों ने भी गहन निरीक्षण किया और अपनी राय देते हुए बताया कि इन दरारों के माप के लिए शीघ्र ही भूकम्प मापी यंत्र (सिस्मोग्राफ) की आवश्यकता होगी। इसके बाद समिति ने निर्णय लिया कि शुक्रवार तक उक्त यंत्र स्थापित कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  खिलाड़ियों के लिए  विकसित करें बेहतर सुविधाएं: खेल मंत्री

सिस्मोग्राफ की स्थापना तक क्षेत्र में किसी भी प्रकार की ब्लास्टिंग पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही परियोजना प्रबंधक जमरानी बांध को निर्देशित किया गया कि सिस्मोग्राफ के स्थापित होने तक कोई भी ब्लास्टिंग न की जाए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में अवैध मदरसों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, मचा हड़कंप

इसके अतिरिक्त, निरीक्षण के दौरान टीम ने सुरक्षा दीवार के निर्माण की आवश्यकता की बात भी की, और परियोजना प्रबंधक को इस दिशा में निर्देश जारी किए गए।

निरीक्षण के दौरान भू-वैज्ञानिक कामिनी बिष्ट, जमरानी बांध परियोजना प्रबंधक हिमांशु पंत और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में फिर सड़क हादसा, टैक्सी की टक्कर से युवती की मौत
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group